scorecardresearch
 
Advertisement

Delhi में फ‍िर लागू हो सकता है Odd-Even सि‍स्टम? पर्यावरण मंत्री Minister Gopal Rai से जान‍िए

Delhi में फ‍िर लागू हो सकता है Odd-Even सि‍स्टम? पर्यावरण मंत्री Minister Gopal Rai से जान‍िए

दिल्ली सरकार द्वारा 11 नवंबर 2021 को एंटी ओपन बर्निंग कैंपेन (open burning campaign) की शुरुआत की गई. दिल्ली में दिवाली के बाद AQI काफी खराब स्तर के भी पार चला गया, जिसे देखते हुए केजरीवाल सरकार ने 9 नवंबर को इस कैंपेन की घोषणा की और गुरूवार से इसे लागू कर दिया गया. दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि प्रदूषण बहुत हद तक पराली जिम्मेदार है. दिल्ली सरकार ने हाल ही में धूल के मानदंडों का उल्लंघन करने के लिए 92 निर्माण स्थलों पर प्रतिबन्ध लगा दिया है. इसी क्रम में इस कैंपेन की शुरुआत की गई. जब उनसे पूछा गया क‍ि क्या दिल्ली में फ‍िर ऑड-ईवन सिस्टम लागू हो सकता है? इस पर क्या था पर्यावरण मंत्री का जवाब, जानने के ल‍िए देख‍िए ये वीड‍ियो.

Advertisement
Advertisement