Delhi Excise Policy: नई एक्साइज प़ॉलिसी पर दिल्ली की केजरीवाल सरकार पूरी तरह घिर गई है. दिल्ली के उपराज्यपाल ने एक्साइज पॉलिसी को लेकर सीबीआई जांच की सिफारिश की है. इसके बाद बीजेपी ने केजरीवाल सरकार पर दबाव बड़ा दिया है. बीजेपी ने मनीष सिसोदिया के घर के बाहर प्रदर्शन किया है. उधर बीजेपी के तमाम नेताओं ने एक सुर में केजरीवाल सरकार को निशाने पर लिया है. एलजी की सिफारिश वाले पत्र के मुताबिक शराब नीति में बदलाव से कई ब्लैकलिस्टेड कंपनियों को फायदा मिला. देखें ये वीडियो.
BJP workers are protesting outside the residence of Manish Sisodia and raising slogans against him. Section 144 is imposed in Delhi by Police and after this also BJP workers were protesting. Police have arrested Delhi BXJP President with many other leaders. Watch this video.