Delhi Excise Policy: नई एक्साइज प़ॉलिसी पर दिल्ली की केजरीवाल सरकार पूरी तरह घिर गई है. शुक्रवार को दिल्ली के उपराज्यपाल ने एक्साइज पॉलिसी को लेकर सीबीआई जांच की सिफारिश की है. जिसके बाद शुक्रवार को ही सीीएम केजरीवाल ने पीसी करके केजरीवाल का बचाव किया और बीजेपी पर भी जमकर निशाना साधा. केजरीवाल ने अपने बयान में भगत सिंह और सावरकर तक का जिक्र दिया. इसके बाद बीजेपी ने केजरीवाल सरकार पर दबाव बड़ा दिया है. बीजेपी ने मनीष सिसोदिया के घर के बाहर प्रदर्शन किया है. देखें ये प्रदर्शन की तस्वीरें.
Delhi government is now the target of CBI in the new excise policy. On Friday, the Lieutenant Governor of Delhi recommended a CBI inquiry regarding the excise policy. After which politics is going on. And today BJP workers are protesting outside the residence of Manish Sisodia and raising slogans against him. Watch these pictures of Protest.