दिल्ली का दंगल न जाने कब खत्म होगा, एक विवाद खत्म होता नहीं कि दूसरा सिर उठाए खड़ा रहता है. अभी आम आदमी पार्टी की शराब नीति पर मचा घमासान शांत भी नहीं हुआ था, कि विवादों की बस चल पड़ी है. बीजेपी आरोप लगा रही है कि दिल्ली में डीटीसी की 1000 फ्लोर बसों की खरीद में घोटाला हुआ है. क्या है पूरा मामला देखें.