Excise Policy Row: दिल्ली सरकार की आबकारी नीति को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना आमने-सामने आ गए हैं. उपराज्यपाल के आबकारी नीति की सीबीआई जांच के आदेश के बाद अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला है. केजरीवाल ने कहा कि मनीष सिसोदिया के खिलाफ सीबीआई जांच की सिफारिश की गई है और अब उनको भी गिरफ्तार करने वाले हैं, ये सिसोदिया को फंसाने की साजिश है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार को चुनौती देते हुए कहा कि हमें जेल से डर नहीं लगता. तुम सावरकर की और हम भगत सिंह की औलाद हैं. केजरीवाल ने कहा कि AAP के नेता कट्टर ईमानदार हैं इसलिए बीजेपी वाले कीचड़ फेंकना चाहते हैं. केजरीवाल ने इसके साथ ही कारण गिनाते हुए बताया कि केंद्र सरकार उनके आगे क्यों रोड़े अटका रही है. देखें पूरी खबर.
Delhi AAP Government's Excise policy has stirred a political uproar in the country capital. Chief Minister Arvind Kejriwal and deputy Government Vinay Kumar Saxena has been facing a political tussle. After the CBI investigation in this policy, the Deputy Government had taken a jibe at Arvind Kejriwal. Meanwhile, CM kejriwal has stated that recommendation has been made against Manish Sisodia and it is completing plotting against him. Watch complete news.