scorecardresearch
 
Advertisement

Delhi में बाढ़ का खतरा: Hathni Kund Barrage से छोड़ा गया पानी, देखें VIDEO

Delhi में बाढ़ का खतरा: Hathni Kund Barrage से छोड़ा गया पानी, देखें VIDEO

देश के कई हिस्सों में बादल फटने की तस्वीरें दिख रही हैं. नदियों में उफान है तो इधर दिल्ली पर भी बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. हथिनी बैराज से पानी छोड़ने के बाद यमुना का जलस्तर बढने की आशंका है. बुधवार और आज मिलाकर दो दिनों में करीब ढाई लाख क्यूसेक पानी बैराजे से छोड़ा गया है. ऐसे में माना जा रहा है कि 72 घंटे में हथिनीकुंड का पानी राजधानी तक पहुंच जाएगा. इस कारण से निचले इलाकों में आफत बढ़ सकती है. हथिनीकुंड बैराज में 75 हजार क्यूसेक का आंकड़ा क्रॉस करते ही बैराज के सभी गेट खोल दिए जाते हैं और छोटी नहरें बंद करके सारा पानी दिल्ली की तरफ डायवर्ट कर दिया जाता है. पहाड़ों पर लगातार बारिश से हथिनी कुंड बैराज में जैसे ही पानी बढ़ा तो सभी नहरें बंद करके 1 लाख 59 हजार क्यूसेक पानी दिल्ली की तरफ छोड़ दिया गया. देखें हथिनीकुंड बैराज की ये तस्वीर.

The threat of floods in the national capital Delhi has deepened. 1.59 lakh cusecs of water from Hathnikund Barrage has been released towards the capital which will reach Delhi in 72 hours. This water may add to the woes of Delhiites in the coming 72 hours. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement