देश की राजधानी दिल्ली इस वक्त कोरोना महामारी के कारण सबसे बुरे दौर से गुजर रही है. दिल्ली में हर दिन हजारों की संख्या में नए केस आ रहे हैं और 200 से लेकर 250 तक की मौतें हो रही हैं. इस बीच अस्पतालों में बेड्स की कमी के साथ-साथ ऑक्सीजन की भी किल्लत है. दिल्ली के अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी को लेकर स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का कहना है कि अलग-अलग जगह हालात अलग हैं, किसी अस्पताल में 6 घंटे का स्टोरेज है और किसी अस्पताल में 10 घंटे का स्टोरेज है. लेकिन हालात ठीक नहीं हैं. देखें और क्या बोले सत्येंद्र जैन.
Amid reports of several small hospitals in the national capital running out of oxygen supply, Delhi health minister Satyendra Jain said on Thursday that the situation isn't comfortable. Watch the video for more information.