scorecardresearch
 
Advertisement

'जंतर-मंतर से आगे एक चौराहा, फिर Parliament...', देखें प्रदर्शन पर क्या बोले Rakesh Tikait

'जंतर-मंतर से आगे एक चौराहा, फिर Parliament...', देखें प्रदर्शन पर क्या बोले Rakesh Tikait

कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों ने सरकार के खिलाफ नया मोर्चा खोल दिया है. आज से किसान संसद सत्र की समाप्ति तक जंतर-मंतर पर किसान संसद चलाएंगे. जंतर-मंतर पर 5-5 के ग्रुप में बैठेंगे किसान और सुबह 11 से शाम के 5 बजे तक धरने की इजाजत मिली है. सिंघु बॉर्डर से जंतर-मंतर की ओर बसों से रवाना हुए किसान. वहीं उधर जंतर-मंतर पर जबरदस्त सुरक्षा के इंतजाम कर लिए गए. बड़ी तादाद में पुलिस की तैनाती भी कर दी गई. शरारती तत्वों से निपटने के लिए किसानों को पहचान पत्र दिया जाएगा. जंतर-मंतर के लिए निकलने से पहले किसान नेता राकेश टिकैत ने आजतक से बात की. इस Video में देखिए प्रदर्शन को लेकर क्या बोले किसान नेता.

Farmers protesting against the three farm laws at various Delhi borders are heading towards Jantar Mantar today to give a new momentum to their movement which has been going on for more than 6 months. Farmers will stay there for the entire duration of the Monsoon Session. The protests will be held every day between 11 am and 5 pm, at Jantar Mantar which is located a few metres away from the Parliament. Watch what Rakesh Tikait said about the protest.

Advertisement
Advertisement