scorecardresearch
 
Advertisement

Delhi: जंतर-मंतर पर विवादित नारेबाजी मामले में FIR दर्ज, देखें क्या बोली पुलिस

Delhi: जंतर-मंतर पर विवादित नारेबाजी मामले में FIR दर्ज, देखें क्या बोली पुलिस

देश की राजधानी दिल्ली के जंतर-मंतर पर क्विट इंडिया मूवमेंट की एनिवर्सरी पर प्रदर्शन के दौरान भड़काऊ भाषण और विवादित नारेबाजी करने के मामले में दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. यह एफआईआर दिल्ली के कनॉट प्लेस पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई है. पुलिस का कहना है कि वायरल वीडियो के आधार पर अब आरोपियों की पहचान की जा रही है. दरअसल, रविवार को दिल्ली के जंतर-मंतर के पास कुछ संगठनों ने भारत छोड़ो आंदोलन की वर्षगांठ पर प्रदर्शन किया था. जानकारी के मुताबिक इसी दौरान प्रदर्शन में शामिल कुछ लोगों ने विवादित नारेबाजी की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस मामले में क्या बोली पुलिस? इस Video में देखिए.

The Delhi Police on Monday registered an FIR in connection with a video in which some people are seen raising communal and inflammatory slogans near Jantar Mantar in Delhi. On Sunday, some organizations demonstrated near Delhi's Jantar Mantar on the anniversary of the Quit India Movement. Some people involved in the demonstration raised controversial slogans, the video of which is going viral on social media. See what the police said in this case.

Advertisement
Advertisement