दिल्ली में आग लगने की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. अब दिल्ली के झंडेवालान साइकिल बाजार में भीषण आग लग गई है. जानकारी के मुताबिक वीडियोकॉन टावर के पास शॉप नंबर 39 ए के गोदाम में दोपहर करीब 2 बजे आग लग गई. आग की चेपट में आने से 10 दुकानें जलकर राख हो गई हैं. बहरहाल सूचना मिलते ही दमकल की 20 गाड़ियों को मौके पर भेज दिया गया है. वहीं मौके पर मौजूद लोगों का आरोप है कि सूचना के बाद भी दमकल की केवल 6 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. बाकी गाड़ियां काफी देर से आईं, जिससे लोगों का करोड़ों रुपये का नुकसान हो गया है. देखें इस वीडियो में.