रविवार देर रात को दिल्ली के टिकरी बॉर्डर के पास मुंडका इलाके में पीवीसी के गोदामों में भीषण आग लग गई है. दमकल की 40 गाड़ियां मौके पर हैं और करीब दो सौ दमकलकर्मी आग बुझाने की कोशिश में जुटे हैं. आग इतनी भयानक थी कि पीवीसी के करीब दर्जनभर गोदामों को चपेट में ले लिया और सारा माल जलकर खाक हो गया. बीती रात से आग बुझाने की कोशिश की जा रही है. दमकल विभाग के मुताबिक तेज हवा और गोदामों में पड़े सामान की वजह से आग तेजी से फैली. देखें वीडियो.
A massive fire broke out at an open PVC godown in the Tikri Kalan area which is at the Delhi-Haryana border on Sunday night. 40 Fire tenders are the spot to douse the flame. Fire breaks out at 8:35 pm on Sunday. The rescue operation is going on. Watch the video to know more.