scorecardresearch
 
Advertisement

स्टिंग: पटाखों की अवैध फैक्ट्रियां, धड़ल्ले से बन और सप्लाई हो रहे पटाखे

स्टिंग: पटाखों की अवैध फैक्ट्रियां, धड़ल्ले से बन और सप्लाई हो रहे पटाखे

इस बार दिल्ली में पटाखों पर पूरी तरह से पाबंदी है. पाबंदी भी ऐसी है पटाखा जलाना तो दूर, घर में भी मिल जाए तो सीधे जेल होगी. इतना सख्त आदेश है, उसके बावजूद सरकारी सिस्टम को दिल्ली पुलिस को खुली चुनौती दे रही हैं. ऐसी कई पटाखा फैक्टरियां चल रही हैं, जहां ना सिर्फ अवैध रूप से पटाखे बनाए जा रहे हैं, बल्कि पटाखों की बड़ी डील के साथ, उनकी खेप आपके घर तक पहुंचाने का दावा कर रहे हैं. देखें आजतक का स्टिंग ऑपरेशन.

This time there is a complete ban on firecrackers in Delhi. The ban is such that if firecrackers found in the house, then there will be direct jail. Despite such a strict order, Delhi Police is openly challenging the government system. There are many such firecracker factories running where not only are crackers being manufactured illegally, but they are claiming to deliver their consignments to people's doorstep with a huge deal of firecrackers. Watch Aaj Tak's Sting Operation.

Advertisement
Advertisement