मुंडका में आग से तबाह हुई बिल्डिंग में सब कुछ राख हो चुका है. इंडिया टुडे/आजतक की टीम ने इमारत के अंदर जाकर मुआयना किया. बता दें कि आग की लपटों ने बिल्डिंग को पूरी तरह से खत्म कर दिया है. पूरा सामान जल गया है. इस बिल्डिंग से निकलने का एक ही रास्ता था. ऐसे में यहां तक पहुंचने के लिए बगल वाली बिल्डिंग से दीवार को तोड़ा गया. बता दें कि इस हादसे में अबतक 27 लोगों की मौत हो चुकी है, 12 लोग जख्मी हैं और 19 लोग अभी भी लापता हैं. इसके लिए फायर फाइटर्स की टीम ने कड़ी मशक्कत की. देखें
As many as 27 people died after a massive fire broke out at a three-storey commercial building near Mundka metro station in west Delhi. several others are still missing. Watch inside visuals from the 3 Storey building.