दिल्ली में पटाखे बैन है, लेकिन हाल ये है कि राजधानी के बाजारों में भरपूर पटाखे मिल रहे हैं, वो भी खतरनाक पटाखे और धुआं फैलाने वाले. खासकर बच्चों के लिए छोटे पटाखे बाजार में उपलब्ध हैं. आजतक संवाददाता आशुतोष ने दिल्ली के सदर बाजार में जायजा लिया. देखें ये वीडियो.