दिल्लीवासियों को जल्द ही प्रदूषण से कुछ हद तक छुटकारा मिलने वाला है. दरअसल, प्रदूषण रोकने वाला पहला स्मॉग टावर बनकर तैयार हो चुका है. ये स्मॉग टावर 1 किलोमीटर की परिधि तक हवा साफ करेगा.ये स्मॉग टावर मानसून के बाद पूरी क्षमता के साथ काम करना शुरू कर देगा. कनॉट पैलेस में लगाया जा रहा स्मॉग टॉवर देश का पहले स्मॉग टावर होगा. बता दें कि पूरे दिल्ली के प्रदूषण पर स्मॉग टावर का क्या प्रभाव पड़ता है, यह काफी मायने रखेगा. देखें आजतक संवाददाता कुमार कुणाल की ये रिपोर्ट.