दिल्ली में मॉनसून की पहली बारिश ने सिविक एजेंसियों के दावों की पोल खोल दी. ऐस में बुधवार को भारी बारिश के लिए IMD के "ऑरेंज" अलर्ट के मद्देनजर ना केवल जलभराव वाली जगहों पर चौकसी बढ़ी है बल्कि नालियों को मजबूत करने, पंप लगाने और गड्ढ़े भरे जा रहे हैं ताकि शहर की सड़कों पर जलभराव ना होने पाए. दिल्ली सरकार ने शहर में जलभराव वाली जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं. पीडब्ल्यूडी अधिकारियों का कहना है कि जलभराव वाली जगहो पर सीसीटीवी के जरिए निगरानी जारी है और फीड पीडब्ल्यूडी नियंत्रण कक्ष को भेजी जाएगी. पीडब्ल्यूडी ने करीब 147 जलभराव वाली जगहों की पहचान कर ली है जो बारिश में लबालब हो जाती हैं. देखें राम किंकर सिंह की ये रिपोर्ट.