20 साल पहले एक Sex worker को उसकी दोस्त उसे Delhi ले आई और मजबूरी ने उसे Sex worker बना दिया, लेकिन अपने स्वाभिमान की ख़ातिर उसने जल्द ही ये काम छोड़ दिया. उसके इस फैसले में उसकी मदद की GB Road पर स्थित Kat katha नाम के एक NGO ने. अंधेरे से उजाले में पहुंचने की इस sex worker की कहानी काफी प्रेरणादायक है.