दिल्ली के गोकुलपुरी इलाके में शनिवार को एक बड़ा हादसा देखा गया. यहां देर रात झुग्गियों में आग लग गई जिसके चलते 7 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक, आग लगने के तुरंत बाद घटना की सूचना दमकर विभाग को दी गई. आननफानन में फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. दिल्ली फायर ब्रिगेड के मुताबिक ये घटना बीती रात हुई. उन्हें सूचना मिली थी कि गोकुलपुरी में आग लग गई है. सूचना पाकर तत्काल प्रभाव से टीमें मौके पर पहुंचीं. आग को काबू करने के प्रयास किए गए. देखें ये रिपोर्ट.