दिल्ली सरकार ने आज से प्रदूषण के खिलाफ एंटी डस्ट अभियान शुरू किया है. यह 29 अक्टूबर तक चलेगा. इस अभियान के पहले दिन दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने एक कंस्ट्रक्शन साइट का औचक निरीक्षण किया. प्रगति मैदान के पास मथुरा रोड कंस्ट्रक्शन साइट पर पर्यावरण मंत्री को कई अनियमितताएं दिखीं, जिसपर उन्होंने अधिकारियों को फटकार लगाई. गोपाल राय ने कहा कि संबंधित एजेंसी को नोटिस जारी किया जा रहा है, संतोषजनक जवाब नहीं आने पर जुर्माना लगाया जाएगा. इस पूरे मामले पर गोपाल राय ने आजतक से बात की. देखें ये रिपोर्ट.