scorecardresearch
 
Advertisement

Delhi सरकार का 2074 करोड़ का बजट, फिर क्यों नहीं साफ हुई यमुना?

Delhi सरकार का 2074 करोड़ का बजट, फिर क्यों नहीं साफ हुई यमुना?

छठ के महापर्व पर यमुना की लहरों पर जहरीले केमिकल और झाग की तस्वीरें सामने आने के बाद दिल्ली सरकार पर यमुना की सफाई के दावों को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं. वहीं, दिल्ली सरकार इसके लिए उत्तर प्रदेश और हरियाणा सरकार को जिम्मेदार ठहरा रही है. दिल्ली सरकार का कहना है कि उत्तर प्रदेश और हरियाणा सरकार यमुना में गंदा पानी छोड़ रही है. उधर, भाजपा ने इसके लिए दिल्ली सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. दिल्ली सरकार के सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण विभाग, राजस्व विभाग और दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति ने मिलकर ये फैसला लिया है कि दो-दो नाव के बीच रस्सी बांधकर झाग को हटाने का काम शुरू किया जाए. देखें ये वीडियो.

After the pictures of toxic chemicals and foam on Yamuna's waves surfaced on the occasion of Chhath, questions have been raised on the Delhi government regarding the claims of cleaning the Yamuna. At the same time, the Delhi government is blaming the Uttar Pradesh and Haryana governments for this. The Delhi government says that the Uttar Pradesh and Haryana governments are releasing dirty water into the Yamuna. On the other hand, BJP has blamed the Delhi government for this. Delhi government's Irrigation and Flood Control Department, Revenue Department, and Delhi Pollution Control Committee have together decided to start the work of removing the foam by tying a rope between two boats. Watch this video.

Advertisement
Advertisement