दिल्ली सरकार ने आज से अपनी नई मुहिम 'रेड लाइट ऑन व्हीकल ऑफ' की शुरूवात की है. दिल्ली में प्रदूषण लेवल बढ़ने के कारण एयर क्वालिटी इंडेक्स खतरे के निशान से ऊपर जाने के बाद से दिल्ली के लोगों मे फिर से टेंशन है. सरकार लगातार कोशिश कर रही है कि आने वाले दिनों में दिल्ली की हवा जहरीली न हो, प्रदूषण का स्तर नियंत्रण में रहे. इसलिए सरकार सार्वजनिक तौर पर आम जनता को इस मुहिम का हिस्सा बना रही है. इस मुहिम के तहत दिल्ली के 100 चौराहों पर 2500 वालंटियर तैनात किए गए हैं. इसमें से 90 चौराहों पर 10-10 और दिल्ली के 10 प्रमुख चौराहों पर 20-20 पर्यावरण मार्शल तैनात किए गए. देखिए आजतक संवाददाता वरुण सिन्हा की ये रिपोर्ट.