scorecardresearch
 
Advertisement

Delhi में New Liquor Policy से BJP को ऐतराज, देखें क्या बोले Manoj Tiwari

Delhi में New Liquor Policy से BJP को ऐतराज, देखें क्या बोले Manoj Tiwari

दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने शराब खरीदने की उम्र 25 से घटाकर 21 कर दी है. कुछ और भी बदलाव किए गए हैं जैसे अब दिल्ली में शराब की कोई सरकारी दुकान नहीं होगी. इसके अलावा शराब की कोई नई दुकान भी राष्ट्रीय राजधानी में नहीं खुलेगी. निविदा के जरिए निजी लोगों को शराब की दुकानें दी जाएंगी. दिल्ली में 850 शराब की दुकानें है. बीजेपी को 21 साल में शराब पीने की इजाजत देने पर एतराज है. पार्टी के नेता आज एलजी से मिलकर विरोध दर्ज कराएंगे. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

BJP hit out at the Arvind Kejriwal-led Delhi government on Monday over its decision to reduce the drinking age in the capital from 25 to 21 years, while also privatising all liquor vends. In this video watch what Manoj Tiwari said.

Advertisement
Advertisement