दिल्ली सरकार ने कोरोना से लड़ाई सफलतापूर्क लड़ने के लिए 'कोविड वॉर एंड कमांड रूम' बनाया है. इस वॉर रूम में सारे आंकड़े मौजूद हैं. दिल्ली के अस्पतालों में कहां बेड खाली हैं और कितनी ऑक्सीजन उपलब्ध है, सभी आंकड़ों का विश्लेषण करके लोगों को मदद मुहैया कराई जाती है. इस कोविड वॉर रूम में क्या और कैसे काम होता है, जानने के लिए देखिए संवाददाता पंकज जैन की ये रिपोर्ट.