दिल्ली सरकार की महत्वाकांक्षी घर-घर राशन योजना को केंद्र सरकार से मंजूरी नहीं मिली. इस मुद्दे पर अब दिल्ली और केंद्र सरकार के बीच टकराव बढ़ता ही जा रहा है. दोनों दलों के नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. इस मुद्दे पर आजतक संवाददाता राम किंकर सिंह ने भाजपा सांसद मीनाक्षी लेखी से बात की. मीनाक्षी लेखी का कहना है कि अगर दिल्ली सरकार योजना लागू करना चाहती है तो राशन खुद खरीदें. देखिए ये रिपोर्ट.