scorecardresearch
 
Advertisement

300 मेट्रिक टन की थी जरूरत, मांगी चार गुनी, Oxygen किल्लत पर घिरी Kejriwal सरकार

300 मेट्रिक टन की थी जरूरत, मांगी चार गुनी, Oxygen किल्लत पर घिरी Kejriwal सरकार

सुप्रीम कोर्ट की बनाई ऑक्सीजन ऑडिट टीम की रिपोर्ट पर केजरीवाल सरकार घिरती हुई नजर आ रही है. रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली सरकार ने जरूरत से कई गुना ज्यादा ऑक्सीजन की मांग की थी. बताया गया है कि दिल्ली को उस समय करीब तीन सौ मीट्रिक टन ऑक्सीजन की जरूरत थी, लेकिन दिल्ली सरकार ने 1200 मिट्रिक टन की जरूरत का शोर मचाया था. जिसकी वजह से दूसरे राज्यों को दी जाने वाली ऑक्सीजन सप्लाई दिल्ली भेजी गई थी और 12 राज्यों को दिक्कत उठानी पड़ी थी. देखें ये वीडियो.

The Supreme Court audit team has blamed the Delhi Government for demanding four times more medical oxygen than it actually needed during the second COVID-19 wave. According to the report, Delhi required approximately 300MT oxygen but the state government raised this demand by about 4 times to 1200MT. Watch this video.

Advertisement
Advertisement