scorecardresearch
 
Advertisement

2011 में दिल्ली HC धमाके को लेकर बड़ा खुलासा, देखें आंतकी अशरफ ने क्या बताया

2011 में दिल्ली HC धमाके को लेकर बड़ा खुलासा, देखें आंतकी अशरफ ने क्या बताया

दस साल पुराना खौफ का वो मंजर आज आंखों के आगे नाच गया. 2011 में दिल्ली हाईकोर्ट के बाहर हुए बम धमाके में आज नया खुलासा हुआ है. सोमवार को लक्ष्मीनगर इलाके से पकड़े गए पाकिस्तानी आतंकी ने खुलासा किया है कि दिल्ली हाईकोर्ट के बाहर ब्लास्ट से पहले उसने इलाके की रेकी की थी. 7 सितंबर 2011 को दिल्ली हाईकोर्ट के गेट नंबर 4 और 5 के बीच हुए धमाके में 15 लोगों की मौत हुई थी. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने खुलासा किया है कि राजधानी के लक्ष्मीनगर इलाके से पकड़े गए पाकिस्तानी आतंकी मोहम्मद अशरफ उर्फ अली ने ही इस धमाके के लिए रेकी की थी. आजतक को पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पूछताछ के दौरान अशरफ को उस ब्लास्ट में शामिल एक संदिग्ध की तस्वीर दिखाई गई थी. तस्वीर को देखकर उसने रेकी की बात कबूल की. हालांकि उस ब्लास्ट में वो शामिल नहीं था. देखें ये वीडियो.

A new revelation has come to light today in the bomb blast outside the Delhi High Court in 2011. A Pakistani terrorist, caught from the Laxminagar area on Monday, has revealed that he had conducted a recce of the area before the blast outside the Delhi High Court. On 7 September 2011, 15 people were killed in a blast between Gate No. 4 and 5 of the Delhi High Court. The Special Cell of Delhi Police has revealed that Pakistani terrorist Mohammad Ashraf alias Ali, who was caught from the Laxminagar area of ​​the capital, had done the recce for this blast. According to information received from police sources by Aaj Tak, during interrogation, Ashraf was shown a picture of a suspect involved in that blast. Seeing the picture, he confessed about the same. Although he was not involved in that blast. Watch this video.

Advertisement
Advertisement