scorecardresearch
 
Advertisement

Delhi के Health Minister ने क्यों दी सभी को Corona Vaccine देने की सलाह? देखें

Delhi के Health Minister ने क्यों दी सभी को Corona Vaccine देने की सलाह? देखें

कोरोना की तेज रफ्तार जारी है. अभी अभी जारी ताजा आंकडों में देश भर में 24 घंटे में नए मरीजों की संख्या .एक लाख 26 हजार 789 रही. देश में 24 घंटे में मौत का डराने वाला आंकड़ा 685 तक पहुंच गया. एक्टिव केस की तादाद 9 लाख 10 हजार से ज्यादा हो गई है. मुंबई में नए केस 10 हजार से ज्यादा और दिल्ली में 55 सौ जा चुका है. दोनों शहरों में मौत का आंक़डा भी डराने वाला है. इस बीच दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन ने सभी उम्र के लोगों को वैक्सीन देने की बात कही है. इस वीडियो में देखें सभी उम्र के लोगों को वैक्सीन देने के लिए सतेंद्र जैन ने क्या वजह बताई है.

As coronavirus cases continue to rise in the national capital, Delhi Health Minister Satyendar Jain on Wednesday said it seems that the new cases could cross the last single-day spike record registered in November, given the pace of the spread of the infection. Talking to media, Satyendra Jain suggested to privide vaccine to all age groups. Watch the video.

Advertisement
Advertisement