राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अभी गर्मी का सितम कम होने का नाम नहीं ले रहा है. दिल्लीवासियों को एक बार फिर लू यानी हीटवेव के प्रकोप का सामना करना पड़ रहा है. IMD के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में कई जगहों पर अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. हाहाकार तो तब मच गया जब शनिवार को दिल्ली का तापमान 47 डिग्री के पार पहुंच गया. सड़क पर चलने वाले लोग मानो गर्मी के आगे मजबूर हो गए. भीषण गर्मी से अस्पतालों में मरीजों की लाइन लग गई है. इस वीडियो में देखें बढ़ती गर्मी का कहर.