सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट पर रोक नहीं लगेगी. दिल्ली हाई कोर्ट ने एक याचिका के दौरान ये फैसला दिया. हाई कोर्ट ने याचिका को खारिज कर दिया और याचिकाकर्ता पर 1 लाख का जुर्माना लगाया. कोर्ट के इस फैसले के बाद बीजेपी की बांछें खिल गईं हैं. लेकिन कोर्ट के फैसले के बावजूद प्रोजेक्ट को लेकर राजनीति नहीं थमते दिख रही है. कांग्रेस इसे कोरोना काल में पैसों की बर्बादी कह रही है. देखें वीडियो.
Delhi High court has quashed the plea seeking a halt on construction activity of the Central vista project. Delhi HC has stated that since construction workers are residing on-site, there is no question of stay on the project construction. Calling the petition motivated, the High Court also imposed a fine of Rs. 1 lakh on the petitioner. BJP gets happy over the HC quashing plea. Watch the video to know more.