दिल्ली आम आदमी पार्टी के विधायक इमरान हुसैन को हाई कोर्ट ने नोटिस भेजा है. इमरान हुसैन पर ऑक्सीजन की कालाबजारी करने का आरोप है. कोरोना संकट काल में ऑक्सीजन की कालाबजारी या जमाखोरी के खिलाफ सख्त करवाई की जा रही है. इमरान हुसैन को कल तक जवाब देना है. देखें वीडियो.
On Saturday, Delhi High Court seeks a reply from Aam Aadmi Party Imran Hussain over hoarding and distribution of oxygen cylinders during a crisis. The government said that the strictest action will be taken against if anyone found a violation of the law. Watch the video to know more.