दिल्ली हाईकोर्ट के जस्टिस यशवंत वर्मा के घर नकदी बरामदगी के मामले में चीफ जस्टिस ने तीन सदस्यीय कमिटी गठित की है. इस कमिटी में हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और पंजाब हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस और कर्नाटक हाईकोर्ट के जज शामिल हैं. कमिटी ने जस्टिस वर्मा के आवास पर करीब पौने घंटे तक जांच की, जहाँ आग लगने वाले कमरे का निरीक्षण किया और स्टाफ से बातचीत की.