दिल्ली में हाईकोट के जज के घर नोट मिलने के मामले में राज्यसभा के उपसभापति ने अपने चैंबर में बैठक की. इसमें जेपी नड्डा और मल्लिकारजुन खड़गे शामिल हुए. करोड़ों के नोट जज के घर से मिले थे. जस्टिस वर्मा के हर तरीके के न्यायिक काम पर रोक लगा दी गई है.