बढ़ते कोरोना के मामलों के बीच दिल्ली के अस्पतालों में ऑक्सीजन की किल्लत है. इससे पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी केंद्र सरकार से ऑक्सीजन की सप्लाई करी मांग की है. अब दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली के बड़े से बड़े अस्पतालों में केवल 8 से 10 घंटों का ही ऑक्सीजन बची हुई है. ऐसे में ऑक्सीजन की कमी पर डॉक्टर मरीजों का इलाज कैसे कर पाएंगे. मनीष सिसोदिया ने बताया कि हमने केंद्र सरकार से दिल्ली के ऑक्सीजन का कोटा बढ़ाने की बात कही है. देखें वीडियो.
Shortage of oxygen occurs in Delhi's hospitals amidst increasing corona cases. Earlier, Chief Minister Arvind Kejriwal has also demanded a supply of oxygen from the central government. Now Delhi Deputy CM Manish Sisodia said that only 8 to 10 hours of oxygen is left in the biggest hospitals of Delhi. Also, he said that we have asked the Central Government to increase the oxygen quota of Delhi. Watch video.