scorecardresearch
 
Advertisement

Delhi में आज से एक हफ्ते का Lockdown, देखें क्या बोले Arvind Kejriwal

Delhi में आज से एक हफ्ते का Lockdown, देखें क्या बोले Arvind Kejriwal

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना की बेकाबू रफ्तार के बीच लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया गया है. उपराज्यपाल अनिल बैजल और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की बैठक में ये फैसला हुआ है. दिल्ली में सोमवार (आज) रात 10 बजे से लेकर 26 अप्रैल की सुबह तक लॉकडाउन लागू रहेगा. इस दौरान बेवजह बाहर निकलने पर मनाही होगी और वीकेंड लॉकडाउन जैसे ही पाबंदियां होंगी. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी कि इस लड़ाई में जनता की मदद जरूरी है, हमने हर चीज जनता के सामने रखी है. इस वीडियो में देखें और क्या बोले अरविंद केजरीवाल.

Delhi government will be enforcing lockdown in the city starting Monday night for a week till April 26 as it grapples with the massive surge in Covid-19 cases. Kejriwal said Delhi's health system is strained with the daily 25,000 cases that the city is witnessing now. Watch Delhi CM's Arvind Kejriwal said during the press conference.

Advertisement
Advertisement