पूरे उत्तर भारत में आज भी कोहरे के साथ कड़ाके की ठंड पड़ रही है. मौसम विभाग के मुताबिक कोहरे की ये स्थिति अगले 2 दिन तक बनी रहेगी. शीतलहर को लेकर अगले 4-5 दिनों के लिए अलर्ट है. ठंड की वजह से नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद के स्कूलों में कल तक स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है. पंजाब में 21 जनवरी तक प्राइमरी स्कूल बंद रहेंगे.
Even today, there is severe cold with fog throughout North India. According to the Meteorological Department, this foggy condition will persist for the next 2 days. There is an alert for the next 4-5 days regarding cold wave.