हनुमान जयंती दंगों के एक हफ्ते बाद जहांगीरपुरी की गलियों में जनजीवन धीरे-धीरे पटरी पर आ रहा है. इफ्तार और ईद की खरीदारी के लिए स्थानीय लोगों से गलियां गुलजार हैं. दोनों हिंदू और मुस्लिम निवासी रविवार को तिरंगा यात्रा में शामिल होंगे. पिछले एक हफ्ते में जहांगीरपुरी के C और D ब्लॉक के आसपास के इलाकों में यह सब हुआ है - एक सांप्रदायिक झड़प, एक अतिक्रमण विरोधी अभियान और राजनीतिक प्रदर्शन. हालांकि स्थानीय निवासियों ने जीवन को वापस सामान्य करने के लिए आगे बढ़ने और व्यक्तिगत रिश्तों के सुधार पर कदम उठाने का फैसला किया है. देखे आजतक रिपोर्टर की ये खबर.