scorecardresearch
 
Advertisement

Jahangirpuri Demolition Drive:जहांगीरपुरी में ड्रोन से निगरानी, देखें बुलडोजर चलने के अगले दिन के हालात

Jahangirpuri Demolition Drive:जहांगीरपुरी में ड्रोन से निगरानी, देखें बुलडोजर चलने के अगले दिन के हालात

जहांगीरपुरी में बुधवार को 'बुलडोजर वाले एक्शन' के दूसरे द‍िन कोर्ट में सुनवाई होनी है. गुरुवार को कोर्ट में दो याचिकाओं पर दलीलें दी गईं, ज‍िसमें मुआवजा और एक्शन रोकने की मांग की गई है. कल के कोहराम के बाद दूसरे द‍िन जहांगीरपुरी में सन्नाटा है, पुलिस और अर्धसैनिक बल अभी भी जमा हैं. सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए पुलिस अब जहांगीरपुरी में ड्रोन से निगरानी कर रही है. कल सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद एमसीडी को तोड़फोड़ की कार्रवाई रोकनी पड़ी. अब आगे क्या होगा, कैसे होगा ये आज सुप्रीम कोर्ट तय करेगा. इस वीडियो में देखें कि बुलडोजर कार्रवाई के बाद आज कैसे हैं हालात.

The supreme court hearing was scheduled today on bulldozer action in Jahangirpuri, Delhi. Compensation has been demanded for the damage to properties. Security forces have been deployed. The police are monitoring the area through drones. MCD had to stop its action on the supreme court's order. Watch the details in this video.

Advertisement
Advertisement