जहांगीरपुरी दंगे के सैकड़ो वीडियो दिल्ली पुलिस को मिले हैं. इनके आधार पर आरोपियों की पहचान कर दिल्ली पुलिस ने धरपकड़ शुरू कर दी है. अंसार और असलम नाम के मुख्य आरोपियों सहित 20 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. दंगे के दौरान पथराव और फायरिंग के नए वीडियो भी सामने आ रहे हैं जो इशारा कर रहे हैं कि दिल्ली के हालात कितने डरावने हो गए हैं. एक खबर ये भी आ रही है कि दिल्ली में जहांगीरपुरी में हुए दंगों के आरोपी असलम का कनेक्शन 2020 दिल्ली दंगों से भी है. 2020 में CAA के विरोध में हुए दंगों में असलम पर केस दर्ज है. देखें ये रिपोर्ट.
Two main accused, Ansar and Aslam, have been arrested in the Jahangirpuri violence case. It has been discovered that Aslam has a connection with the 2020 Delhi riots as well. A case has been registered against Aslam in the riots against CAA in 2020. Watch this report.