दिल्ली का कंझावला मामला हर दिन उलझता ही जा रहा है. गुरुवार को इस केस में एक और नया वीडियो सामने आया. जिसमें पांचों आरोपी कार छोड़ ऑटो से भागते दिखे. इस बीच अंजलि के परिवारवाले इंसाफ की मांग कर रहे हैं. अंजलि की मां ने आजतक से खास बातचीत की. उन्होंने आरोपियों को फांसी की मांग की. देखें ये वीडियो.
Delhi's Kanjhawala case is getting complicated every day. On Thursday, another new video surfaced in this case. Meanwhile, Anjali's family members are demanding justice. Anjali's mother demanded hanging of the accused. Watch this video for more.