scorecardresearch
 
Advertisement

Delhi में 'Ram Mandir' के दर्शन, दिल्लीवालों के लिए खास होगा Diwali उत्सव

Delhi में 'Ram Mandir' के दर्शन, दिल्लीवालों के लिए खास होगा Diwali उत्सव

दिल्लीवालों की दिवाली खास बनाने के लिए केजरीवाल सरकार ने बड़े उत्सव का कार्यक्रम तय किया है. दिल्ली वाले अपने शहर में ही अयोध्या के राम मंदिर का दर्शन कर सकते हैं. इसके लिए दिल्ली सरकार राम मंदिर का प्रतिरूप तैयार करवा रही है. यानी दिल्ली में बैठे-बैठे अयोध्या के राम मंदिर के दर्शन हो जाएंगे. दरअसल ये राम भक्तों की भावनाओं को देखते हुए किया है. दरअसल, 'दिल्ली की दिवाली' उत्सव को 'राम मंदिर' में मनाया जाएगा. देश की राजधानी के त्यागराज स्टेडियम में अयोध्या में बनाए जा रहे 'राम मंदिर' की एक कॉपी बनाई जा रही है. साफ है अयोध्या राम जन्मभूमि पर तैयार होने जा रहे राम मंदिर के प्रारूप का दर्शन त्यागराज स्टेडियम में हो पाएगा. 'राम मंदिर' का प्रारूप लगभग 30 फुट ऊंचा और 80 फुट चौड़ा होगा. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

The Delhi Government built a replica of Ram Mandir, the one under construction in Ayodhya, at the Thyagaraj Stadium Complex as part of its ‘Dilli ki Diwali’ celebrations. AAP's Atishi Marlena requested people to not burst crackers and be safe this Diwali. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement