दिल्ली में एक बार फिर केजरीवाल और एलजी के बीच तकरार बढ़ने के आसार है. एलजी विनय कुमार सक्सेना ने विधानसभा के स्पीकर को संदेश भिजवाया है. और संदेश में बोला गया है कि दिल्ली सरकार नए नियमों के हिसाब से काम नहीं कर रही है. एलजी विनय कुमार का कहना है कि नए कानून के हिसाब से एलजी ही सर्वोपरि है. आगे एलजी ने कहा कि नए कानून के हिसाब से नियमों में बदलाव होने चाहिए. साथ ही साथ एसेंबली और कमेंटियों को दखलअंदाजी करना बंद करना होगा. देखें ये वीडियो.
LG of Delhi, Vinay Kumar Saxena has sent a letter to the assembly speaker about the governance of the Delhi Governemnt. LG has said that the Delhi government is not working according to new policies. Watch this video.