देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना की बेकाबू रफ्तार के बीच लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया गया है. उपराज्यपाल अनिल बैजल और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की बैठक में ये फैसला हुआ है. दिल्ली में सोमवार (आज) रात 10 बजे से लेकर 26 अप्रैल की सुबह तक लॉकडाउन लागू रहेगा. इस दौरान बेवजह बाहर निकलने पर मनाही होगी और वीकेंड लॉकडाउन जैसे ही पाबंदियां होंगी. इस बीच आजतक संवाददाता नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचे. नई दिल्ली के रेलवे स्टेशन पर उन लोगों की भीड़ ज्यादा नजर आई जिन्होंने पहले से अपने टिकट करा रखे थे. फिलहाल नई दिल्ली पर वो लोग नहीं नजर आए जो लॉकडाउन की खबर सुनकर वहां पहुंचे. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
Delhi government will be enforcing lockdown in the city starting Monday midnight for a week till April 26 as it grapples with the massive surge in Covid-19 cases. Soon, after the announcement of the lockdown, AajTak correspondent reached the New Delhi Railway station, to take the stock of the situation. Watch the video.