दिल्ली के मंडावली इलाके में एक हनुमान मंदिर का ग्रिल हटाने का स्थानीय लोगों ने जमकर विरोध किया है. स्थानीय लोग मंदिर का ग्रिल हटाने का विरोध कर रहे हैं और नारेबाजी हो रही है. उधर, प्रशासन का कहना था कि ये ग्रिल अवैध है. प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए मंदिर प्रांगन से वो ग्रिल हटा दिया है. पुलिस कार्रवाई से इलाके में तनाव है.