गुजरात में चुनावी एक्शन है तो दिल्ली भी सियासी गर्मी में तप रही है और वजह है एमसीडी चुनाव. बीजेपी सत्येंद्र जैन के वीडियो लगातार मुद्दा बना रही है, जबकि AAP ने एमसीडी के चुनाव में कूड़े को मुद्दा बनाया है, इन सबके साथ चुनाव में एक से बढ़कर एक दिग्गज प्रचार के लिए उतर रहे हैं. दिल्ली की संकरी गलियों में वोट मांगने पहुंचे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, देखें क्या बोले नड्डा.
MCD elections are round the corner and the political activities have been intensified. Political parties are putting their best to win this election. BJP National President JP Nadda did election campaign and personally met with people.