राजधानी दिल्ली में अगले साल होने वाले निगम के चुनावों को लेकर कांग्रेस ने तैयारी शुरू कर दी है. कांग्रेस ने बताया कि 25 अक्टूबर से राजधानी में पोल खोल यात्रा निकाली जाएगी, जिसका मकसद लोगों के सामने बीजेपी और आम आदमी पार्टी के नेताओं के असली चेहरे उजागर करना है. कांग्रेस की ये पोल खोल यात्रा 25 अक्टूबर से शुरू होगा जो 70 दिनों तक चलेगी. इस दौरान दिल्ली में 700 किलोमीटर का सफर करते हुए ये यात्रा सभी 70 विधानसभाओं और 272 वार्डों में जाएगी. दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल कुमार ने दावा करते हुए कहा कि नगर निगमों में भाजपा के 15 साल के शासन में सफाई कर्मचारियों, शिक्षकों, नर्सों, डॉक्टरों और कर्मचारियों को कई महीनों से वेतन नहीं मिला है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.