दिल्ली में लोगों को हर महीने 20 हज़ार लीटर पानी मुफ्त मिलता है. 200 यूनिट तक बिजली मुफ्त मिलती है. अगर कोई परिवार एक महीने में इससे ज्यादा बिजली की Units इस्तेमाल करता है तो उसे सब्सिडी दी जाती है. सरकारी बसों में महिलाओं के लिए सफर पूरी तरह मुफ्त है. 60 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोगों को मुफ्त तीर्थ यात्रा कराई जाती है. तो क्या दिल्ली में वोट फ्री मिलने वाली चीजों पर पड़े हैं?
AAP has won MCD election of Delhi. But among all this the major question is whether Delhi has voted for freebie or not? Watch this video to know more