scorecardresearch
 
Advertisement

दिल्ली एमसीडी चुनाव में काम से ज्यादा घोटाले की चर्चा!

दिल्ली एमसीडी चुनाव में काम से ज्यादा घोटाले की चर्चा!

बीजेपी ने पोस्टर जारी करके दिल्ली एमसीडी चुनाव में माहौल को गरमा दिया है क्योंकि इस पोस्टर के नाम और जो किरदार हैं उनमें से दो किरदार गुजरात की चुनावी बयार बदलने के लिए जी-तोड़ मेहनत कर रहे हैं. बीजेपी का दावा है कि जिस फिल्म का पोस्टर जारी किया गया है उसके कुछ सिक्वल्स भी हैं जो एमसीडी चुनाव में बवंडर पैदा कर देंगे. देखें.

BJP has targeted the Aam Aadmi Party. By releasing the poster, the BJP has heated the atmosphere in the Delhi MCD elections because two of the names and characters of this poster are working hard to change the electoral winds of Gujarat.

Advertisement
Advertisement