दिल्ली नगर निकाय (एमसीडी) चुनाव में आम आदमी पार्टी ने शानदार प्रदर्शन किया है. बुधवार को हुई मतगणना में आप को बहुमत मिला है. आप ने 126 सीटों पर कब्जा किया. जबकि BJP के खाते में अब तक 97 सीटें ही आईं हैं. पंजाब के सीएम भगवंत मान ने दिल्ली स्थित आप मुख्यालय पहुंचकर कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. देखें वीडियो
The Aam Aadmi Party has performed brilliantly in the Municipal Corporation of Delhi (MCD) elections. AAP captured 126 seats. While BJP has so far won only 97 seats. Punjab CM Bhagwant Mann addressed the workers after reaching the AAP headquarters in Delhi. Watch this video.