scorecardresearch
 
Advertisement

Delhi MCD Elections: द‍िल्ली MCD चुनाव में कौन-से मुद्दे रहेंगे हावी, देखें करोलबाग से ग्राउंड र‍िपोर्ट

Delhi MCD Elections: द‍िल्ली MCD चुनाव में कौन-से मुद्दे रहेंगे हावी, देखें करोलबाग से ग्राउंड र‍िपोर्ट

दिल्ली नगर निगम चुनाव को लेकर सियासी घमासान जारी है. हर राजनीतिक पार्टी अपना पूरा जोर लगा रही है. कांग्रेस ने भी उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. कांग्रेस ने रविवार को सभी 250 उम्मीदवारों के नाम जारी किए हैं. वहीं, पक्ष-विपक्ष पर आरोपों का दौर भी जा रही है. कूड़ा, करप्शन, प्रदूषण पर चुनावी जंग लड़ा जा रही है. द‍िल्ली MCD चुनाव में कौन-से मुद्दे रहेंगे हावी, देखें करोलबाग से ग्राउंड र‍िपोर्ट.

In the wake of MCD Elections, politics has been intensified among the political parties. The 250-ward MCD goes to election on December 4 and the counting of votes will take place on December 7. What are party leaders take on this election? watch.

Advertisement
Advertisement