दिल्ली में शुक्रवार को एमसीडी मेयर और उप मेयर सहित 6 सदस्यों के लिए चुनाव हो रहे हैं. इस बीच दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर बिना नाम लिए निशाना साधा. सिसोदिया ने कहा कि आम आदमी पार्टी को भगवान चला रहा है. इन लोगों ने आप के खिलाफ तमाम साजिशें की. देखें ये वीडियो.
Ahead of Delhi MCD Mayoral Polls, Delhi's Deputy CM Manish Sisodia targeted the BJP. Sisodia said that God is running the Aam Aadmi Party. These people made many conspiracies against AAP. Watch this video.